विधायक सबनानी ने चौराहे पर चौपाल लगाकर सुनी जनता की समस्याएं

World

भोपाल,01/01/2025 (दयाराम कुशवाहा भोपाल,) 1 जनवरी भोपाल – दक्षिण-पश्चिम विधानसभा क्षेत्र स्थित वार्ड 29 के शबरी नगर में भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश महामंत्री व क्षेत्र के लोकप्रिय विधायक भगवानदास सबनानी ने खुली चौपाल लगाकर जनता की समस्याएं सुन,अधिकारियों को तुरंत निराकरण के निर्देश दिए। नेहरू नगर क्षेत्र स्थित शबरी नगर के लोग बिजली पानी और अन्य समस्याओं को लेकर अपनी शिकायत दर्ज करने विधायक कार्यालय पहुंचे थे, बुधवार को क्षेत्रीय विधायक सबनानी ने चौराहे पर चौपाल लगाकर जनता की समस्याएं सुनी और उनके निराकरण के लिए एमपीईबी और नगर निगम के अधिकारियों को मौके पर बुलाकर ही जनता की समस्या को स्थाई रूप से हल करने को कहां, क्षेत्र की जनता ने बड़े हुए बिजली के बिल और स्थाई मीटर न होने की परेशानी से विधायक को अवगत कराया था, विधायक द्वारा मौके पर ही बिजली विभाग के अधिकारियों को बड़े हुए बिल को सही कर जमा करने और स्थाई मीटर लगाने के निर्देश। नगर निगम के अधिकारियों को भी तुरंत ही जनता की मूलभूत सुविधाओं का विशेष ध्यान रखकर साफ-सफाई और अन्य व्यवस्थाओं को दुरुस्त करने के लिए कहां, अपने लोकप्रिय विधायक को अपने बीच पाकर लोगों ने उन्हें नव वर्ष की शुभकामनाएं दी। श्री सबनानी ने भी जनता की हर समस्याओं के समाधान का उन्हें भरोसा दिलाया और उन्हें नववर्ष की शुभकामनाएं दी। इस अवसर पर जिला भाजपा कार्यालय प्रभारी राजू अनेजा मण्डल अध्यक्ष हेमंत बडगैया मण्डल अध्यक्ष मुकेश देहाड़े लीलाधर यादव राजेंद्र राठौर संतोष ब्रह्मभट्ट पूर्व मण्डल अध्यक्ष डिंपल श्रीवास्तव रामनेता सिंह कमल सिंह यादव हरि सिंह मालवीय श्रीमती सुषमा मिश्रा श्रीमती प्रिया राठौर  राजेश महावर अंकित राजपूत सहित बड़ी संख्या में कार्यकर्ता और क्षेत्रीय नागरिक उपस्थित रहे।