देवी अहिल्या बाई होलकर की 300वीं जयंती पर विश्व हिन्दू परिषद बजरंगदल ने पिपरिया नगर में शोभायात्रा निकाली

Narmdapuram

नर्मदापुरम 29/12/2024  (छगन कुशवाहा पिपरिया) नर्मदापुरम  पिपरिया  देवी अहिल्या बाई होलकर की 300वीं जयंती पर  शोभायात्रा मोटरसाइकिल वाहन  से रैली निकाली । रविवार को विश्व हिन्दू परिषद, बजरंग दल के बैनर तले पिपरिया में समस्त हिन्दू संगठनों ने मिलकर विशाल हिंदू गर्जना वाहन रैली का आयोजन किया । इस वाहन रैली से पूर्व सिद्धिविनायक गार्डन में विश्व हिन्दू परिषद बजरंगदल  शोभायात्रा  को लेकर सभी ने आम सभा का आयोजन किया ।

पिपरिया में भी 29 दिसंबर रविवार को शौभायात्रा भारत माता, श्रीरामचन्द्रजी की पूजन के साथ प्रारम्भ हुई ।

जिसमें विश्व हिन्दू परिषद के प्रांतीय अधिकारी भंवर सिंह चौहान मार्ग दर्शन, पूज्य संत डा. आशुतोष महाराज का आशीषवचन, विभाग संगठन मंत्री योगी वीर सिंह का उद्बोधन के साथ मंचासीन चैन सिंह पटेल विभाग मंत्री, श्रीकांत पटेल विभाग संयोजक, कैलाश जिला उपाध्यक्ष, महेंद्र जिला मंत्री, रोहित ठाकुर जिला संयोजक, यश भार्गव, पंकज मेहरा, लारेंस रघुवंशी, अमन शुक्ला, आशीष पांडे, तथा जिला पदाधिकारी, सभी प्रखंडों के अध्यक्ष पिपरिया, पिपरिया ग्रामीण, सोहागपुर, बनखेडी, पचमढ़ी, सेमरी आदि प्रखंड पदाधिकारी व समस्त कार्यकर्ता, सकल हिन्दू समाज के सेंकड़ों बंधु सम्मिलित हुए ।

समाज के वरिष्ठजनों व विभिन्न सामाजिक संगठनो ने जगह-जगह भारत माता की आरती कर पुष्प वर्षा व पटाखों से स्वागत वंदन अभिनंदन किया, यात्रा का समापन श्री राम जानकी मंदिर हथवास मे हनुमान चालीसा, भारत माता आरती, पूर्णता मंत्र के साथ यात्रा के साथ किया गया ।

मंगलवारा चौराहे पर विशाल रैली का पिपरिया विधायक ठाकुरदास नागवंशी, नगर पालिका अध्यक्षा श्रीमती नीना नवनीत नागपाल, पूर्व जिला सतर्कता निगरानी समिति सदस्य अरविंद राय, मंडल अध्यक्ष बलराम ठाकुर, श्रीमती ममता ठाकुरदास नागवंशी, मनोज पाल, राकेश पालीवाल, नारायण राय,ओम वर्मा,शिवकुमार स्थापक,आदि ने पुष्पवर्षा कर स्वागत किया ।