महिलाएं अपने क्षेत्र में उच्च शिखर तक अपनी मेहनत अपने हुनर के बल पर स्वावलंबी बने – श्रीमति रूचिता जैन

Bhopal

भोपाल दिनांक 22/03/2025( (दयाराम कुशवाहा भोपाल,) आज दि0 22/03/2025 शाहपुरा हनुमान टेकरी भोपाल में साॅज वेलफेयर सोसायटी भोपाल के द्वारा अंतराष्ट्रीय महिला दिवस एवं फागुन मेला का आयोजन संस्था की अध्यक्ष श्रीमति रूचिता जैन एवं उनकी संस्था के सदस्यों द्वारा किया गया उनका कहना है कि हम बाहर से कोई फंड नहीं ले रहे जो भी कर रहे हैं आपस में मिलकर कुछ पैसे इकट्ठे करके बस्तियों के बच्चे एवं महिला बुजुर्गों की सेवा कर रहे हैं हमारा उद्देश्य है कि महिलाएं अपने क्षेत्र में उच्च शिखर तक अपनी मेहनत अपने हुनर के बल पर स्वावलंबी बने बस्तियों के बच्चे शिक्षित हो और एक नई ऊंचाई को छुए यह सतत प्रयास हमारी संस्था द्वारा निरंतर बना रहता है हमारे इस सेवा के कार्य मैं हमारे समिति के सदस्यों का बड़ा योगदान रहा है। सांज वेलफेयर सोसायटी की स्थापना 12 अक्टूबर 2018 को संस्था की अध्यक्ष श्रीमति रुचिता जैन द्वारा अपनी मां श्रीमती रूपा जैन से प्रेरित हो करके की थी संस्था का मुख्य उद्देशय स्लम एरिया के बच्चों को शिक्षा के लिए प्रेरित करना, बच्चे एवं महिलाएं जो गरीब बस्ती में निवास करते है उनको स्वाबलम्बी बनाने के लिए संस्था समय-समय पर विशेष आयोजन कर शिक्षा एवं हुनर के लिए प्रेरित करती है एवं महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने के लिए प्रयत्नशील रहती है। साथ ही पशु पक्षियों की सेवा एवं पीड़ित मानव के उद्धार के लिए लोगों को जागरुक करना संस्था का विशेष उद्देश्य है सांज का घर बनाना जिसमें वृद्धो एवं बच्चों को प्यार मिले एवं अच्छे सनातनी संस्कार मिले हमारी भारतीय संस्कृति को हर एक बच्चे तक पहुंचाना सांज वेलफेयर सोसाइटी का सतत प्रयत्न रहता है गरीब परिवार की बच्चियों की शादी विवाह में मदद करना भी एक उद्देश्य है। इस कार्यक्रम में 12 महिलायें जिनको गौरव सम्मान से सम्मानित किया गया। इस प्रकार है:- गुन्जन चौकसे बीजेपी प्रवक्ता सुप्रीम कोर्ट अधिवक्ता एवं समाज सेविका, पूर्वी शर्मा त्रिवेदी ऐंकर एवं सीनियर जर्नलिस्ट , डा0 सैफाली सिंदे, अनिता कदम प्रथम महिला असि. कमिश्नर ऑफ़ पुलिस फिंगर प्रिंट यूनिट, साक्षी जैन असि. डारेक्टर स्कूल शिक्षा विभाग जिला भोपाल, राजकुमारी चौकसे समाज सेविका एवं साहित्कार, कुमारी निम्मी पान्चाल श्याम प्रेमी भजन गायक, मिसेज स्वाती मुराव, असि. कमिश्नर ऑफ़ पुलिस भोपाल, आभा पाण्डे प्रांत प्रमुख किशोरी विकास आयाम, प्रधान संपादक सेवा प्रेरणा पत्रिका, उपाध्यक्ष धुमत्तु अर्ध घुमत्तु जाति विकास समिति, राखी रैकवार मेडिटेशन कोच, ऐंकर, रिपोर्टर, भारतीय संस्कृति प्रचारक, मोटिवेशनल स्पीकर एवं समाज सेविका, कृष्णा मालवीय भोपाल म.प्र्. की कथक नृत्यांगना नृत्य निर्देशिका एवं शिक्षक, डाॅ0 वनिता झा, निधि सक्सेना एसीपी वूमेन,सैफ्टी भोपाल 2018 बैच डारेक्ट डीएसपी, डाॅ0 सरिता बिदोरिया नेशनल इंटरनेशनल योगाचार्य मुख्य अतिथि साध्वी संजना सखी श्री श्री 1008 महामंडलेश्वर ,मिसेज ज्योति रात्रे ओल्ड इण्डिन बूमेन क्लम्प माउन्ट एवरेस्ट चीफगेस्ट स्वाती मुराब असि. कमिश्नर ऑफ़ पुलिस भोपाल, श्री श्री 108 साध्वी अवन्तिका सरस्वती ज्योतिषाचार्य एवं मां प्रीताम्बरा देवी शक्तिपीठ साधिका एवं पार्षद स्नेहलता रघुवंशी, एवं भोपाल की प्रिंट मीडिया एवं इलेक्ट्रानिक मीडिया की महिला पत्रकारों को सम्मानित किया गया। फागुन मेला का आयोजन में महिलाओं ने कपडेे खाने पीने सामान की स्टाॅल एवं उनके उपयोग से संबंधित स्टाॅल लगाये गये। जिससे महिलाऐं आत्मनिर्भर बन सके। संस्था के अन्य पदाधिकारी सदस्य जिनका सहयोग तनमनधन से इस कार्यक्रम में रहा उनके नाम इस प्रकार हैं, श्रीमति रुचिता जैन संस्था अध्यक्ष, अरुण कुमार जैन, नितिन राय, दयाराम कुशवाहा पत्रकार, रीता मूलचंदानी, शिखा यादव रिचा खरे] पूजा एवं अन्य कार्यक्रम के समापन के पश्चात संस्था की अध्यक्ष श्रीमति रूचिता जैन द्वारा आभार व्यक्त किया गया एवं सभी सम्मानित, आमंत्रित सदस्यों को एवं कार्यक्रम में उपस्थित महिलाओं को स्वल्पाहार के बाद कार्यक्रम का समापन किया गया।