भोपाल 16/3/2025 ( दयाराम कुशवाहा) भोपाल शाहपुरा तालाब जिसमें सैकड़ो मछलियां मरी पड़ी एवं कुछ तड़प रही हैं मरी हुई मछलियों की सड़ान से पर्यावरण प्रदूषण हो रहा है जिससे जन सामान्य के स्वास्थ्य पर प्रतिकूल असर पड़ेगा जिससे संक्रमण बीमारी फैलने की संभावना है। स्वास्थ्य विभाग इस संबंध में विशेष ध्यान दें क्या वजह है कि पूरा का पूरा तालाब का पानी प्रदूषित हो गया है तालाब के पानी का उपयोग करने वाले पशु पक्षी जीव प्रदूषित जल का उपयोग कर रहे पेड़ पौधे भी इसका शिकार होंगे जिससे पर्यावरण पर भी गहरा असर होगा पर्यावरणविद व वन विभाग के वरिष्ठ अधिकारी भी इस और ध्यान दें शाहपुरा तालाब के प्रदूषण जल के संबंध में स्थानीय लोगों से चर्चा कर पूछा गया तो बताया गया कि शाहपुरा क्षेत्र सीवेज लाइन का गंदा जल तालाब में जाता है नगर निगम इस संबंध में मौन साधे हुए सैकड़ो जीव की हत्या प्रशासन की निष्तेज कार्यवाही का घोतक है ?
इनका कहना है –
कि अधिकारियों को जांच के निर्देश दे दिए गए हैं जैसे ही जांच रिपोर्ट आती है अवगत करा दिया जाएगा।
भोपाल महापौर मालती राय